Thursday, May 4, 2023

जन्म दिन-रिद्धि-4मई2023

जन्म दिन की शुभकामनाएं रिद्धि ।

मिलें खुशियाँ, पूरीं हो आशाएँ रिद्धि ।।


खिली रहे मुस्कान तुम्हारी, 

मासूम चाहते, हों सब पूरी ।

बना रहे आशीर्वाद बडों का,

रहे न कोई कामना अधूरी ।।

बढती जाना जीवन पथ पर तुम,

होगी हर संकल्प की सिद्धि  ।।

जन्म दिन की शुभकामनाएं रिद्धि ।


जीना, बचपन को जी भर तुम,

जीवन के ये दिन होते निराले ।

न होता दुनिया का कोई दुख,

केवल होते होठों पर उजाले ।।

होते हैं ये पल-छिन अनमोल ; 

ये मधुर यादें ही होतीं, 

जीवन की असल उपलब्धि ।।

जन्म दिन की शुभकामनाएं रिद्धि ।


पढ लिख कर होशियार तुम बनना, 

ज्ञन-कर्म से अपने तुम

घर संसार को रोशन करना ।

संबल बने महादेव तुम्हारे,

हो सतत् आस्था में वृद्धि  ।

जन्म दिन की शुभकामनाएं रिद्धि ।

मिलें खुशियाँ, पूरीं हों आशाएं रिद्धि ।।







No comments:

Post a Comment